पहली बार किसी के नामांकन में आया - रामदेव
Apr 16, 2019, 17:06 PM IST
जयपुर में बाब रामदेव ने कहा-''पहली बार किसी के नामांकन में आया, राठौड़ मेरे छोटे भाई जैसे,राज्यवर्धन सभी जातियों के नेता , ब्राह्मणों जैसा दिमाग,क्षत्रिय जैसा शौर्य,शूद्रों जैसा सेवा भाव,मोदीजी के हाथों में देश सुरक्षित...बहुमत से जिताकर संसद में भेजें, चंद्रवंशी, सूर्यवंशी, यदुवंशी और अन्य सभी मिलकर जिताएं,जातियों से ऊपर उठकर राज्यवर्धन राठौड को जिताएं''