श्रीगंगानगर में नदी में पानी की लगातार आवक से सूरतगढ़ में आई बाढ़, देखिए वीडियो
Jul 22, 2023, 12:47 PM IST
Sriganganagar News: घगघर नदी में पानी की लगातार आवक के चलते सूरतगढ़ में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. नाली बैड में पानी बढ़ने से बीती रात सिलवानी और अमरपुरा गांव के पास बंधे टूट गए. हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जेसीबी मशीन की सहायता से बंधों को फिर से पाट दिया. अमरपुरा गांव बंधा टूटने से जहां श्मशान की भूमि में पर पानी भर गया. वहीं देर रात को मानकसर क्षेत्र ड्रीम सिटी कॉलोनी के नजदीक बंधो को मजबूत करने के लिए कॉलोनी की दीवार को तोड़कर पोकलेन मशीन को प्रवेश कराया गया और बंदों को मजबूत करने की कवायद शुरू की गई.