Dance Video: जवान के गाने पर लड़कियों को नाचते देख थिरकने लगे विदेशी, फैन हुए Shah Rukh Khan
Sep 24, 2023, 19:14 PM IST
Dance Video: शाहरुख खान की फिल्म Jawan का सॉन्ग Chaleya का जादू लोगों के सर पर चढ़ कर बोल रहा है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसपर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी रिएक्ट किया. Shah Rukh Khan ने लिखा 'यह आश्चर्यजनक है!!! लड़कियों, #Chaleya को ब्रुकलिन ब्रिज में लाने के लिए धन्यवाद!!! लव यू।' वीडियो में देख सकते हैं कि दो लड़कियां डांस कर रही होती है.और पीछे खड़ी लड़की भी स्टेप्स करने लगती है. देखिए वीडियो-