भीलवाड़ा में PFI का पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम गिरफ्तार
Nov 24, 2022, 13:39 PM IST
भीलवाड़ा में PFI का पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम गिरफ्तार किया गया है. 22 महीने पहले सांगानेर में रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला था. डेढ़ माह पहले FSL रिपोर्ट आई थी. रैली का नेतृत्व अब्दुल सलाम अंसारी कर रहा था. नेमीचंद खटीक नाम के व्यक्ति ने 15 मई 2022 को शिकायत दर्ज करवाई थी. एसडीपीआई की ओर से परिषद चुनाव जीते नाथूलाल राव की जीत पर निकाली गई थी रैली. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)