Alwar News : पूर्व मंत्री भंवर जितेंद्र ने गहलोत से अलवर को लेकर की ये बड़ी मांग
May 12, 2023, 15:36 PM IST
Alwar News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अलवर में मिनी सचिवालय का उद्घाटन किया गया. इसके बाद महंगाई राहत कैंप का निरिक्षण किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह अलवर जिले का संभाग बनाने की मांग की. मंत्री ने कहा कि आपने कोटपूतली को भी जिला बना दिया, खैरथल में भी जिला बना दिया है.साथ ही आपने तिजारा, बहरोड़, बानसूर विधायकों की बात मानी है. अब आप मेरी एक बात मान लो आप अलवर जिले को संभाग बना दो.