छठ का चौथे दिन सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का होगा समापन
Nov 01, 2019, 23:04 PM IST
जयपुर : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ छोटी काशी सहित देशभर में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है... गलता तीर्थ में बिहार समाज संगठन और गलता तीर्थ के पीठाधीश्वर महाराज अवधेशाचार्य के सान्निध्य में यह चार दिवसीय पर्व मनाया जा रहा है..