Viral: ये कैसा मजाक! दोस्त को चट्टान से लटका दिया, वीडियो देख लोगों का दिमाग चकराया
Dec 01, 2023, 13:34 PM IST
Viral Video: दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना हर किसी को पसंद है. ट्रिप में दोस्त खुब मस्ती मजाक भी करते हैं. पर ये मजाक देखकर लोग हैरान रह गए. दोस्तों ने अपने मित्र को हवा में ही लटका दिया. हालांकि पूरी वीडियो आप सच्चाई जान जाएंगें कि ये तो कैमारामैन की कलाकारी है और कुछ नहीं. देखिए वीडियो-