राजस्थान में मेहरबान मानसून, देखिए उदयपुर, खेरवाड़ा, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, कोटा शहर से Live Report
Aug 17, 2022, 21:00 PM IST
राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. पिछले 48 घंटों में इंद्रदेव दो दर्जन से ज्यादा जिलों पर मेहरबान हुए हैं. अच्छी बारिश का नतीजा ये है कि मरुधरा के ज्यादातर बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है और नदियां उफान पर हैं. देखिए उदयपुर, खेरवाड़ा, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी, पाली जिले के बाली, जालोर के जसवंतपुरा, बांसवाड़ा, कोटा शहर की तस्वीरें.