जयपुर: 18 जुलाई से कमर तोड़ देगी महंगाई आटा दाल के दाम आस्मा पर
Jul 15, 2022, 12:12 PM IST
जयपुर 18 जुलाई से आटा, दाल, चावल महंगा होना तय हो गया है...सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर अपना रुख साफ किया है... सरकार GST के नए प्रावधानों को वापस नहीं लेगी.. केंद्र सरकार ने विरोध के बीच नोटिफिकेशन जारी किया है..खुली खाद्य सामग्री की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है...व्यापारी GST के नए प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं