Fuel Price Drop: खुशखबरी CNG-PNG के दाम होंगे कम, Kirit Parikh Committee की सिफारिश को मंज़ूरी
Apr 07, 2023, 12:42 PM IST
CNG/PNG Price in Rajasthan: बीते दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग की गई. इस दौरान सरकार ने जनता को महंगाई के राहत देने का फैसला लिया गया है. इस बैठक में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम कम किए जाने का सरकार की ओर से फैसला लिया गया हैं. जिसमें Kirit Parikh Committee की सिफारिश को मंजूरी दी गई है. इस दौरान घरेलू गैस (Domestic Gas) के दामों में बदलाव किए जाएगे. वहीं CNG के दामों में गिरावट देखी जाएगी.