Tiger Video: टाइगर के शावकों की मस्ती हुई कैमरे में कैद, जंगल में दिखा रोमांचकारी नजारा
Jan 06, 2024, 17:01 PM IST
Tiger Video: कान्हा के बाघ और उनके शावक पर्यटकों को खूब रोमांचित कर रहे हैं. कान्हा टाइगर रिजर्व से आये दिन बाघ ओर शावकों के ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो न केवल देशी - विदेशी पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं बल्कि यह साबित कर रहे हैं कि राष्ट्रीय बाघ अभ्यारण्य कान्हा बाघों से गुलजार है. उक्त वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन T27 DJ (धवा झंडी ) का है जो अपने दो शावकों के साथ मस्ती करती नजर आ रही है. देखिए वीडियो-