Funny GYM Video: जिम दादू के नए स्टाइल को देख, लोगों के उड़े होश
Aug 21, 2022, 09:57 AM IST
Funny gym video सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , इस वीडियो में को लोग बहुत तेजी से वायरल कर रहे हैं , लोग वायरल वीडियो को देख हैरान इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक शख्स अपने हाथों की जगह गले में रस्सी फँसा कर अजीबोगरीब वर्कआउट कर रहा है ,लोगों को यह वीडियो फनी भी लगा और वीडियो को देखकर लोगों को हैरान भी थें ... पर लोगों ने वीडियो को देखने के बाद यह बात भी लिखी कि लगता है कि नेक डे, यानी कि गर्दन का वर्कआउट करने वाला दिन