Funny Video : बंदर के साथ इंसानों ने किया मजाक, रोटी देकर नाग से मिलवा दिया
Apr 14, 2023, 22:21 PM IST
Monkey Funny Video : इंसानों को एक दुसरे के साथ प्रैंक करते हुए तो आपने खुब देखा होगा. इस बार इंसानों ने लूंगरों को भी नहीं छोड़ा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंसानों ने मिलकर लंगूर के साथ ही प्रैंक कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि छत पर सफेद कपड़े के पास रोटी रखी हुई है. जैसे ही लंगूर रोटी को उठाता है. रोटी के साथ बंधा हुआ नकली सांप भी लंगूर के पीछे पड़ गया. सांप को देखते ही लंगूर डर के मारे जोर से उछलता है. वायरल वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग मजे ले रहे हैं तो कई लोगों को गुस्सा आ रहा है. देखिए वीडियो-