Funny Video : बच्चों की तरह माइक से खेलते नजर आए बीजेपी विधायक! हरकत देख स्कूल की आ जाएगी याद
Jun 21, 2023, 23:08 PM IST
Funny Video : देवरिया जनपद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम भाषण दे रही है और बगल में बैठे बीजेपी विधायक दीपक मिश्र शाका माइक से खेलते नजर आ रहे है. इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो विगत 14 जून का निकला. जहां विकाश भवन के गांधी सभागार में यू पी बोर्ड के टापर का सम्मान समारोह था. जहा मंत्री जी माइक से बोल रही थी और बीजेपी विधायक जी माइक से खेल रहे थे. किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखिए वीडियो-