Funny Video : बच्चे की नहीं रुक रही थी शैतानी तो मां ने निकाली चप्पल फिर दे दना दन
Jun 07, 2023, 13:28 PM IST
Funny Video of kids : शैतान से शैतान बच्चे को मां अपनी चप्पल से लाइन पर ले आती है , मां के दो हथियार होते हैं एक बेलन तो दूसरा चप्पल , ये हथियार सिर्फ भारतीय महिलाओं के नहीं बल्की विदेशों में भी बच्चों को लाइन पर लाने के लिए उपयोग होता है , ऐसा ही एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें बच्चे को लाइन पर लाने के लिए मां चप्पल उतारती है फिर जो होता है वो देखकर लोग हसंते - हंसते लोट पोट हो रहे हैं , देंख फनी वायरल वीडियो