Funny Video: बच्चे ने पापा को बताया स्कूल वाली मैडम से क्या बोलना है, मम्मी की ये बात भी सबको बता दी!
Aug 17, 2023, 22:56 PM IST
Funny Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही प्यार वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक क्यूट सा बच्चा अपने पिता को ही सीखा रहा है कि स्कूल में उन्हें क्या बोलना है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे का वीडियो बनाते हुए पापा उससे पूछ रहे है - मुझे आपके स्कूल में PTM में क्या बोलना है? इसके बाद बालक बताता है- ऐसे नहीं बोलना है कि स्कूल से आते ही कूकी आदि खाता है और फिर सो जाता है। आपको ऐसे बोलना कि स्कूल से आता है खिचड़ी खागे सो जाता है. देखिए ये प्यारा सा वीडियो-