Funny Video: अपने ही लोगों को चाइना ने बनाया बेवकूफ! मेकअप कर कुत्तों को बना दिया पांडा
May 11, 2024, 15:22 PM IST
Funny Video Panda Viral Video: चीन (China) का ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख लोग हंस भी रहे हैं और तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. दरअसल चीन में जू वालों ने पांडा (Panda) की जगह कुत्ते को ही पेंट कर दिया. और कुत्ते (Chow Chow Dog) का मेकओवर ऐसा किया कि लोग भी हैरान रह गए. असलियत पता चलने के बाद लोगों ने चिड़ियाघर प्रशासन को जमकर आलोचना की. देखिए वीडियो-