Funny Video : क्यूट से बंदर ने पहली बार खाया तरबूज, बत्तख बच्चों के साथ किया शेयर
Apr 30, 2023, 16:53 PM IST
Monkey Funny Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने तरबुज के जैसे ही दो टुकड़े किए. बंदर का क्युट सा बच्चा लपक पड़ता है. वहीं बत्तख के बच्चे भी हैं. और वो खाने को शेयर करते हैं. बंदर की ये क्युट सी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. देखिए वीडियो-