Funny Video : मां न हो तो होता है ऐसा, बेसिन में में बर्तन भी धोया बच्चे को भी नहला दिया
May 07, 2023, 19:12 PM IST
Funny Desi Jugad Video : एक पंत दो काज ये कहावत तो आपने खुब सुनी होगी. इसका मतलब होता है एक साथ दो काम निपटा लेना. और ऐसा ही एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पापा अपने बच्चे को किचन के बेसिन के अंदर बैठाकर नहला रहा है और साथ ही साथ उसी बेसिन में बर्तन भी धो रहा है. वीडियो को लोग खुब एंजॉय कर रहे हैं. तो कोई कह रहा है एक साथ दो काम करने का ये जुगाड़ कमाल का है. देखिए वीडियो-