Funny Video: कहीं कुत्ता लेकर भागा पटाखा, तो कहीं मिर्ची बम पर ही जा गिरे लोग, दिवाली की Viral Videos
Nov 14, 2023, 14:16 PM IST
Diwali Funny, Viral Video: देश भर में दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार कल धुमधाम से मनाया गया. कहीं लोगों ने दीप जलाए तो कहीं पटाखे फोड़े गए. इस बीच कुछ वीडियोज वायरल (Viral Video) हो रही है. कहीं पटाखे के कारण लोगों की जान पर बन आई तो कहीं पर कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो वायरल हो गई. देखिए वीडियो-