Funny Video: बत्तख ने शिकार करने आए बाघ को कर दिया पागल, बेचारा Tiger इधर उधर ताकता रह गया
Jul 13, 2023, 18:25 PM IST
Funny Video: बाघ यूं तो बेहद ही खतरनाक जानवर है. पर कभी कभी ऐसी हरकत कर देता है कि आपकी हंसी छूट जाए. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जहां एक बत्तख ने बाघ को बेवकुफ बना दिया. बाघ शिकार करने के इरादे से बत्तख की और बढ़ रहा था तभी बत्तख ने डूबकी लगा दी. इसके बाद बाघ बेचारा इधर उधर बस ताकते रहे गया. देखिए वीडियो-