Funny Video: टिड्डे के अंदर जागा कुंग फू पांडा वाला भूत, बिल्ली को कराटे मूव्स से डराया
Sep 08, 2023, 21:21 PM IST
Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने जंगली जानवरों की एक से एक वीडियो देखी होगी. कुछ खूंखार तो कुछ फनी. ऐसा ही एक फनी वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी. वायरल वीडियो (Viral Funny Video) में देख सकते हैं कि बिल्ली को एक टिड्डे ने अपने कराटे मूव्स से डरा दिया. वीडियो को देखकर लोगों को कुंग फू पांडा (Kung Fu Panda) की याद आ गई. देखिए वीडियो-