Funny Video: बच गई लड़कियां! हेल्प करने के चक्कर में इस शख्स ने स्कूटी ही पानी में कूदवा दी
Oct 06, 2023, 23:07 PM IST
Funny Video: बड़े बुजुर्ग कहकर गए हैं कि नेकी कर दरिया में डाल (Hindi Paryayvachi ). लगता है इस शख्स ने इस बात को ज्यादा ही सिरियस ले लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स दो लड़कियों (girls Viral Video) की मदद करने जाता है. लड़कियां तो उठ खड़ी होती है पर जैसे ही शख्स स्कूटी को उठाता है. स्कूटी आगे बढ़ती है और नीचे गिर जाती है. देखिए वीडियो-