Funny Video : फूले नहीं समा रही दूल्हे की खुशी , दुल्हन के सामने भोजपुरी गाने पर मटकाई गजब की कमरिया
May 14, 2023, 13:54 PM IST
Funny Video : सोशल मीडिया पर दुल्हे के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , ये वीडियो शादी के स्टेज का है जहां दुल्हन के आते ही दुल्हे की खुशी नहीं समाती और वो भोजपुरी गाने पर अपनी कमर मटकाने लगता है , दुल्हे के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कहा 'पंख कटने से पहले आखिरी बार फड़फड़ाता परिंदा'