Funny Video: हाथ में खैनी थी तब तक पिटता रहा शख्स, जर्दा खाते ही सामने वाले को धो दिया!
Dec 09, 2023, 18:53 PM IST
Funny Fight Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में को देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा- मजबूरी उस समय तक थी, जब तक अगले के हाथ में जरदा था. वीडियो को देख लोगों का हंसते हंसते पेट फूल गया. देखिए वीडियो-
(Disclaimer-तंबाकू का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक है)