बाहर घुम रहा था बच्चा, बिल्ली मां ने पहले कूटा फिर कान पकड़कर ले गई घर, लोगों को याद आया बचपन
Sep 29, 2023, 20:52 PM IST
Funny Video: बिल्ली (Cat Video) का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देखकर लोगों को अपना बचपन याद आ गया. और कहने लगे की मां तो मां होती है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे बच्चा बिना बताए कहीं बाहर घूमने चला गया हो. और कैसे मां अपने बच्चे पर गुस्सा कर रही है. पहले मां उसे एक तमाचा लगाती है. फिर उसे मुंह से दबाकर ले जाती है. मां के गुस्से और लाड का ये वीडियो देख लोगों को अपना बचपन याद आ गया. देखिए वीडियो-