Funny Video: ये गायक महफिल में ले आया बंदूक, गाने से पहले ही चला दी दनादन गोलियां!
Jul 25, 2023, 15:24 PM IST
Pakistan Funny Video: गायकों को आपने कई बार देखा होगा. कई बार गायकों को आलोचना का सामना भी करता है. पर इस गायक को कोई भी कुछ नहीं कह सकता है. बता दें कि अली ज़फर ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया: "उन्हें टैग करने और उनके गायन की आलोचना करने की हिम्मत करें." वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गायक बंदूक के साथ बैठा है. गाने के साथ ही वो गोलीबारी भी कर रहा है. देखिए वीडियो-