Funny Video: ताऊ ने चलती बाइक पर किया स्टंट, लोग बोले अंकल को नहीं है मौत का खौफ
Aug 13, 2023, 14:46 PM IST
Funny Video: बाइक पर लड़कों के स्टंट वीडियो आपने खुब देखे होंगे. पर इस बार एक ताऊ की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंकल हाथ छोड़ कर बाइक चला रहे हैं. तो कभी बाइक पर कूदने लगते हैं. अंकल जी की वीडियो देख कर लोग कह रहे हैं कि अंकल की उम्र तो पचपन की है पर बचपन नहीं गया. देखिए वीडियो-