Funny Video: बारिश में रगड़ रगड़ कर नहाने लगा चूहा, लोग बोले-बस शैम्पू और दे दो
Jul 07, 2023, 20:54 PM IST
Funny Video: सोशल मीडिया पर जानवर के कई वीडियो वायरल होते हैं. इसी बीच एक चूहे का वीडियो वायरल हो रही है. जहां चूहा मजे लेकर बारिश में नहा रहा है. चूहे के नहाने का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग भी कहने लगे की बस शैम्पू की कमी है. तो वहीं कई लोग बोले की इंसानों को भी इससे सीख लेनी चाहिए. देखिए वीडियो-