Funny video दूल्हे को रसगुल्ला खिलाते-खिलाते साली ने किया Kiss, दुल्हन के उड़े होश
Jul 30, 2022, 17:01 PM IST
Funny video - सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , इस वीडियो को लोग बहु पसंद कर रहे हैं , ये वीडियो लोगों को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर रहा है ... सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे शादी के समारोह में एक लड़की दुल्हे को मिठाई खिलाने जाती है और तभी खीच तान के बीच वो दुल्हे के ऊपर गिर जाती है , जिसके बाद सब तेजी से हँसने लगते हैं