Funny Video: पानी में शिकार करने जा रहा था टाइगर, बत्तख ने पल भर में बना दिया बेवकुफ
Nov 19, 2023, 14:31 PM IST
Funny Video: टाइगर एक खतरनाक शिकारी है इसमें कोई दो राय नहीं. पर कभी कभी जंगल में कुछ ऐसा भी होता है जिसे देखकर लोगों को यकीं नहीं होता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर बत्तख का शिकार करने के लिए पानी में उतरता है. वो आराम आराम से आगे बढ़ता है. पर बत्तख पानी में डूबकी लगा कर गायब हो जाता है. और टाइगर इधर उधर बस ताकता रह जाता है. देखिए वीडियो-