Funny Video : नागिन की तरह ऐसे बलखाई ट्रेन, वीडियो देख हैरत में है लोग
Apr 27, 2023, 19:41 PM IST
Train Funny Video : ट्रेन का सफर तो आपमें से कई लोगों ने किया होगा. इस बीच ट्रेन की ऐसी वीडियो वायरल हो रही है. जिसे देख कर लोग चौंक गए. वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेन किसी नागिन की तरह लहरा रही है. यह अनोखी वीडियो महाराष्ट्र के एक जंक्शन का बताया जा रहा है. वीडियो देखकर कुछ लोग हैरान है, तो कोई कह रहा है ऐसा पहली बार देखा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'trainwalebhaiya' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-