Funny Video: पाकिस्तान रेलवे की हालत देख कर आ जाएगी हंसी, पाकिस्तानी भी नहीं करते हैं इजज्त!
Sep 22, 2023, 20:57 PM IST
Funny Video: पाकिस्तान रेलवे (Pakistan Railway) की बदनसीबी का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन (Pakistan Train) हॉर्न मार रही है. पर लोग रुकने का नाम ही नहीं ले रहे. ट्रेन की रफ्तार कछुए की तरह हो जाती है. पर लोग ट्रेन को ही जगह नहीं दे रहे. ट्रेन ड्राइवर हॉर्न बजाते बजाते थक गया. बाद में दो शख्स आए तब ट्रेन आगे बढ़ी. देखिए वीडियो-