Jaipur News : 3 मिनट में होंगे बिना सूंड वाले भगवान श्रीगणेशजी के दर्शन
Dec 16, 2022, 18:11 PM IST
Gad Ganesh Ji mandir : 3 मिनट के अंदर जयपुर (Jaipur) में अरावली की 90 मीटर ऊंची पहाड़ी पर विराजमान बिना सूंड वाले भगवान श्रीगणेशजी के दर्शन करने के साथ पूरा शहर भी निहार सकेंगे. पिंकसिटी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सामोद के बाद खोले के हनुमानजी (Hanuman Ji) और गढगणेशजी मंदिर (Gad Ganesh Ji mandir) में पेसेंजर रोप-वे लगाने का काम शुरू हो गया हैं. शहर को अगले साल तक दो रोप-वे की सौगात मिल जाएगी. बता दें कि जयपुर की नाहरगढ़ पहाड़ी पर बिना सूंड वाले गणेश जी का मंदिर स्थित है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)