Gaj Kesari Yog : राजनीति में नहीं मिल पा रही सफलता, समझिए ग्रहों का खेल मिलेगा लाभ
Feb 25, 2023, 09:32 AM IST
Gaj Kesari Yog : कुंडली (Kundali) में कई प्रकार के योगों का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक योगों में सबसे श्रेष्ठ और शुभ योग है गजकेसरी योग. ऐसा कहा जाता है कि इस योग के प्रभाव से नौकरी (Job) में पदोन्नति (Promotion) का भी योग बनता है. गजकेसरी योग में जन्म लेने वाले बलवान, धनी, मेधावी , वाहन सुख से पूर्ण लाभ प्राप्त होते हैं. देखिए कैसे ये योग राजनैतिक जीवन को संवारता है.देखिए वीडियो-