Rajasthan Politics : जोधपुर से शेखावत ने दी केजरीवाल और ओवैसी को चुनौती
Mar 17, 2023, 18:57 PM IST
Rajasthan Politics : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने शनिवार को आयोजित होने वाले भव्य होली स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. शेखावत ने समारोह को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. हाल ही में ओवैसी के जोधपुर दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का अधिकार है और कुछ दिन पहले केजरीवाल भी आए थे. उन्होंने कहा कि अभी तो आने वाले दिनों में कई नेता इधर-उधर होने की तैयारी में है.