Ganesh Chaturthi 2022 गणेश चतुर्थी पर कीजिए प्रथम पूज्य के दर्शन Moti Dungari Ganesh Temple

Aug 31, 2022, 08:27 AM IST

Ganesh Chaturthi 2022 On Ganesh Chaturthi, first worship the worshiper Moti Dungari Ganesh Temple दस साल बाद शुभ संयोग में घर-घर गूंजेंगे गणपति के जयकारे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में उमडा आस्था का सैलाब, रात 12 बजे से दर्शनों के लिए खोले गए पट , भीड़ को देखते हुए 24 घण्टे खुले रहेंगे पट , जेडीए सर्किल से लगी है दर्शनों के लिए भक्तों की लाइन , देर रात से ही लगी है भक्तों की लंबी-लंबी कतारें , जेएलएन मार्ग को किया गया है डायवर्ट , जेडीए सर्किल और त्रिमूर्ति सर्किल से किया डायवर्ट ,तख्तेशाही रोड से लगी है भक्तों की लंबी कतार

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link