Ganesh Chaturthi 2022 गणेश चतुर्थी पर कीजिए प्रथम पूज्य के दर्शन Moti Dungari Ganesh Temple
Aug 31, 2022, 08:27 AM IST
Ganesh Chaturthi 2022 On Ganesh Chaturthi, first worship the worshiper Moti Dungari Ganesh Temple दस साल बाद शुभ संयोग में घर-घर गूंजेंगे गणपति के जयकारे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में उमडा आस्था का सैलाब, रात 12 बजे से दर्शनों के लिए खोले गए पट , भीड़ को देखते हुए 24 घण्टे खुले रहेंगे पट , जेडीए सर्किल से लगी है दर्शनों के लिए भक्तों की लाइन , देर रात से ही लगी है भक्तों की लंबी-लंबी कतारें , जेएलएन मार्ग को किया गया है डायवर्ट , जेडीए सर्किल और त्रिमूर्ति सर्किल से किया डायवर्ट ,तख्तेशाही रोड से लगी है भक्तों की लंबी कतार