राजसमंद में गणेश चतुर्थी की धूम, 15 साल से गणेश प्रतिमा बना रहा ये परिवार
Aug 26, 2022, 19:06 PM IST
राजसमंद के कुम्भलगढ़ में एक मजदूर परिवार पिछले 15 साल से गणेश प्रतिमा बना रहा है. एक फीट से लेकर तीन फीट तक की भगवान गणेश की ये प्रतिमा परिवार बनाने में जुटा है.