Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर में फिर से हुई गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर विजय मीणा को मारी गोली
Jan 08, 2023, 14:11 PM IST
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के रणथम्भौर रोड पर एक बार फिर से गैंगवार देखने को मिली. शनिवार देर रात रणथम्भौर रोड ( Ranthambore road ) पर हिस्ट्रीशीटर विजय मीणा ( Vijay Meena ) को कुछ लोगों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. घटना के कुछ देर बाद ही जिला अस्पताल से जयपुर ( Jaipur ) के लिए रैफर कर दिया. रात को तीन लोग कल्लू शूटर, मगरूफ गद्दी, फिरोज जिनसे उसकी पुरानी रंजिश चल रही है. सभी आरोपियों ने विजय मीणा पर फायरिंग कर दी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)