राजस्थान के रंग में रंगा लंदन, गणगौर पर्व पर विदेशी भी झूम उठे
Mar 15, 2023, 22:52 PM IST
Rajasthan News : गणगौर फेस्टिवल की धूम राजस्थान में ही नहीं, इंग्लैंड की राजधानी लंदन में भी देखने को मिली. गणगौर पर्व पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आयी है. जिसे देखने के बाद राजस्थान ही नहीं पूरा देश झूम उठेगा. गणगौर पर्व पर राजस्थान के रंग में पूरा लंदन रंगा नज़र आ रहा है. बता दें किबीकानेर मूल के रहने वाले रवि अग्रवाल की अगुवाई में कार्यक्रम के रंग देखने को मिल रहे है. ऐसे में गणगौर फेस्टिवल में देशवासी जमकर झूमते नज़र आ रहे है .