Dausa: प्रदेश में राजनीतिक दलों के दंगल के बीच दौसा में खेला गया गणगौर हेला ख्याल दंगल
Apr 14, 2024, 12:09 PM IST
Dausa News: लालसोट का प्रसिद्ध गणगौर हेला ख्याल दंगल 274 वर्ष से अपनी सांस्कृतिक विरासत को लेकर चल रहा है. प्रदेश में राजनीतिक दलों के दंगल के बीच, स्थानीय लोक कलाकारों का दंगल अपनी विशेष शैली की गायकी के कारण चर्चा में गए. आज चार पीढ़ी के कलाकार एक साथ हेला ख्याल गायकी को आगे बढ़ा रहे है. देखिए वीडियो-