Gang War In Rajasthan: सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहठ की गोली मारकर हत्या, जिले में की गई नाकाबंदी
Dec 03, 2022, 11:33 AM IST
Gang War In Rajasthan: सीकर में एक बार फिर से गैंगवार हुआ है. गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र की घटना है. राजू ठेठ के घर के पास में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी. गोली लगने से राजू ठेठ की मौत हो गई. राजू ठेठ की पूर्व में आनंदपाल गैंग में रंजिश चल रही थी. फिलहाल आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक साथ मिलकर कर काम रहे थे. हालांकि अभी किसी भी संगठित गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. सीकर पुलिस कर रही है मामले की जांच (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)