Gangster Raju Theth News : गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या से सनसनी,अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, देखिए Live Video
Dec 03, 2022, 12:43 PM IST
Gang War In Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से गैंगवार शुरू हो गयी है, इस बार हत्या हुई है, गैंगस्टर राजू ठेहट की. ये वही राजू ठेहट जिसका आनंदपाल हत्याकांड में हाथ बताया जाता है. इनको राजस्थान में सीकर बॉस के नाम से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की सूचना है (gang war in Rajasthan ). सूचना के बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राजस्थान के सीकर में एक बड़ी गैंगवार हुई है.