Gangster Raju Theth Update: राजू ठेठ की हत्या के बाद बदमाशों ने काम में ली क्रेटा गाड़ी
Dec 03, 2022, 18:57 PM IST
गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या के बाद बदमाशों द्वारा काम में ली गई क्रेटा गाड़ी लेकिन गाड़ी पर लगाई गई नंबर प्लेट पर लगे नंबर फर्जी. आरजे 45 सीएच 1786 अब्दुल हकीम के नाम से RTO में रजिस्टर्ड लेकिन अब्दुल हकीम ने अपनी कार बाजार में बेचने को दी थी. सांगानेर पुलिया के पास एसआर ऑटो वर्ल्ड कार बाजार में दी थी कार. जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला वह क्रेटा गाड़ी कार बाजार में ही मौजूद थी. मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार बाजार पहुंचकर कार कब्जे में ली. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)