Jaipur news: गणपति निकले नगर भ्रमण पर, राज्यपाल ने उतारी आरती
Sep 20, 2023, 20:59 PM IST
Lord Shri Ganesh city tour: जयपुर में 86 झांकियों के साथ गणपति नगर भ्रमण पर निकले. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आरती उतारकर आर्शीवाद लिया. इस दौरान मोतीडूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा भी मौजूद हैं. बालरूप गणेशजी पिता शिव की पीठ पर खेलते हुए और कलयुग के नीले घोड़े पर विराजमान नजर आएंगे. गणपति गणेश जी रिद्धी- सिद्धि संग घूमर नृत्य करते हुए निकले. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-