Navratri 2022 : अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गरबा, पायलट संग यात्री भी झूमे
Sep 30, 2022, 23:06 PM IST
Navratri 2022 : नवरात्रि के पावन पर्व पर चल रहा है. इस बीच अहदाबाद एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां गरबा के रंग में पायलट (Pilot) एयर होस्टेज क्या यात्री भी गरबा करने में मग्न हो गया. देखिए वीडियो -