Garlic Benefits for Men सिर्फ लहसुन की दो कलियां देगी 6 अद्भुत फायदे
Jun 22, 2022, 18:05 PM IST
Garlic Benefits for Men- आज की तनाव पूर्ण जीवन (stressful life )में सेहत (health)का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है , हमारे शरीर के लिए लहसुन (garlic) काफी फायदेमंद है .... लहसुन में कई ऐसे औषधीय गुण (herbal)पाए जाते हैं, जो सेहत (good health)के लिए काफी फायदेमंद (beneficial) माने जाते हैं.... खासतौर पर पुरुषों (men) के लिए लहसुन का सेवन ज्यादा फायदेमंद माना जाता है... (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)