शर्मनाक! BJP के नए राजस्थान में... ओडवाड़ा में पुलिस की कार्यशैली पर गहलोत और डोटासरा ने उठाए सवाल
May 16, 2024, 17:31 PM IST
Rajasthan News: आहोर में कोर्ट आदेश पर कार्रवाई का मामला. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. गहलोत ने लिखा - आहोर, जालोर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 400 से अधिक घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा बल प्रयोग करना उचित नहीं है. यह गरीब परिवारों से जुड़ा मामला है. इस संबंध में मेरी जालोर कलेक्टर से भी बात हुई है. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा- जालोर के ओडवाडा में उजड़ते आशियाने, बिलखते परिवार, महिलाओं से बर्बरता और पुलिस का क्रूर चेहरा भाजपा के नये राजस्थान में आपका स्वागत है. शर्मनाक! देखिए वीडियो-