Gehlot सरकार के मंत्री ने अफसर को बनाया बंधक, कहा जिसको बुलाना है बुला लो

Dec 17, 2022, 20:58 PM IST

Rajendra Gudha : जोधपुर (Jodhpur) के शेरगढ़ में पिछले दिनों गैस ब्लॉस्ट (jodhpur Cylinder Blast)हादसे के मामले में मौत का आंकडा बढ़ता जा रहा हैं. राज्य सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा अवकाश के दिन इंडियन ऑयल के के हैड ऑफिस पहुंच गए. जहां आईओसीएल एलपीजी के चीफ जनरल मैनेजर कुलविंदर सिंह को नजरबंद कर दिया. जयपुर स्थित IOCL मुख्यालय पर जाकर वहां अधिकारी के चैम्बर में गए और कहा कि आप चाहो तो किसी भी केन्द्रीय पुलिस या किसी डोन को बुला लेना. देखिए वीडियो..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link