Gehlot-Pilot : राहुल गांधी के साथ एक साथ नाचे गहलोत-पायलट, क्या बीजेपी का प्लान होगा फेल
Dec 04, 2022, 23:19 PM IST
Gehlot-Pilot :राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कमलनाथ मंच पर एक साथ नाचते नजर आए. मौका था राहुल गांधी के स्वागत का, भारत जोड़ा यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है. उस वक्त ये तस्वीर खास हो गई, जब सीएम गहलोत ने पायलट का हाथ थामा साथ में ट्राईबल डांस किया. तो क्या इस तस्वीर के बाद बदल जाएगी राजस्थान कांग्रेस की तस्वीर